Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: पहले वनडे में इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी, खौफ में विपक्षी टीम

IND vs AUS: पहले वनडे में इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी, खौफ में विपक्षी टीम

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च यानी कल खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में एक […]

पहले वनडे में इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी, खौफ में विपक्षी टीम
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2023 11:03:22 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च यानी कल खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में एक खतरनाक गेंदबाज की वापसी होने वाली है।

उमरान मलिक की भारत में वापसी

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद वनडे सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च होगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाजी उमरान मलिक खेलने का मौका मिल सकता है। ये खिलाड़ी लगातार अपनी गेंद को 150 से ज्यादा की स्पीड से डालने के लिए पहचाना जाता हैं। इसके अलावा इनके पास बेहद सटीक यॉर्कर मारने का अनुभव भी है। ये जरूरत पड़ने पर भारत के लिए शुरुआत और अंत दोनों ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं। उमरान की टीम में वापसी से विपक्षी खेमे में डर का माहौल है।

उमरान मलिक का क्रिकेट करियर

बता दें कि 2022 का आईपीएल उमरान मलिक के लिए बहुत ही शानदार रहा था। भारतीय पिचों में उमरान मलिक और भी खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। इन्होंने भारत के लिए कुल 8 टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेले हैं। वनडे में उमरान के हाथ कुल 13 सफलता जबकि टी-20 में इन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। पहले वनडे की कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि हार्दिक उमरान को प्लेइंग-11 में खेलने का जरूर मौका देंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।

IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी में बदलाव, स्मिथ को मिली जिम्मेदारी