Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World cup: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, तोड़ा गिलक्रिस्ट, संगाकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World cup: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, तोड़ा गिलक्रिस्ट, संगाकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World cup: टी20 विश्वकप में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और बिगड़े. ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुमार संगाकारा, एडम गिलक्रिस्ट और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया. टी20 विश्व कप के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत […]

एडम गिलक्रिस्ट और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2024 16:17:04 IST
T20 World cup: टी20 विश्वकप में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और बिगड़े. ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुमार संगाकारा, एडम गिलक्रिस्ट और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया. टी20 विश्व कप के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

ऋषभ पंत ने तोड़ा गिलक्रिस्ट, डिविलियर्स

दरअसल विश्व कप के एक एडिशन में किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा बार, स्टंप के पीछे से कैच या स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड एडम गिलकिस्ट, डिविलियर्स और कुमार सगाकारा जैसे विकेटकीपर्स के नाम था. जिन्होंने एक विश्व कप में नौ बल्लेबाजों को आउट किया था. लेकिन अब ऋषभ पंत ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

ऋषभ पंत अब तक खेले गए विश्व कप के 4 मैचों में विकेटकीपिंग की, जिसमें उन्होंने कुल 10 बल्लेबाजों को आउट किया है. अभी विश्व कप में कई मैच बाकी हैं, तो ऋषभ पंत के पास अच्छा मौका होगा कि अपने रिकॉर्ड को और पक्का कर सकें. 

10- ऋषभ (2024)
9- एडम गिलक्रिस्ट (2007)
9- मैथ्यू वेड (2021)
9- जोस बटलर (2022)
9- स्कॉट एडवर्ड्स (2022)
9- दासुन शनाका (2022)

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत के नाम

इस विश्व कप में ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया है. विश्व कप की चार पारियों में ऋषभ ने 36.66 की औसत से बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने कुल 116 रन बनाए हैं. उनकी आयरलैंड के खिलाफ 36 रनों की पारी और पाकिस्तान के खिलाफ 42 रनों की पारी भारत को मैच जिताने के लिए अहम थीं. फिलहाल ऋषभ पंत 116 रनों के साथ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.