Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2025: दिल्ली छोड़ देंगे श्रषभ पंत, दिए ऑक्शन में आने के संकेत

IPL 2025: दिल्ली छोड़ देंगे श्रषभ पंत, दिए ऑक्शन में आने के संकेत

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में दिखे थे. वे काफी समय से दिल्ली के लिए खेल रहे है.बात करें अगर पिछले संस्करण की तो दिल्ली 6वें पायदान पर थी और टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई थी. वहीं बात करें तो दिल्ली के कैपिटल्स के हेड […]

Risabh in Auction
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2024 09:02:17 IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में दिखे थे. वे काफी समय से दिल्ली के लिए खेल रहे है.बात करें अगर पिछले संस्करण की तो दिल्ली 6वें पायदान पर थी और टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई थी. वहीं बात करें तो दिल्ली के कैपिटल्स के हेड कोच कि तो वो अब पूर्व हेड कोच हो चुके हैं, यानी अब वे कोच तो पद छोड़ चुके हैं. श्रषभ के एक्स पर पोस्ट करने के बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं,  मानिए वे खुल्लेआम दिल्ली छोड़ने का ऐलान कर रहे हैं.जानते हैं क्या है पूरा मामला.

एक्स पर किया पोस्ट

श्रषभ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा कि वे ऑक्शन में कितने के बिकेंगे? पंत अपनी कीमत के बारे में पूछ रहे थे कि वे कितने में खरीदे जा सकते हैं. जिसके बाद आकलन लगाए जा रहे कि वे दिल्ली कैपिटल्स का दामन इस साल छोड़ देंगे.

फैंस ने लगाई कीमत

पंत कि इस पोस्ट का जवाब देते हुए फैंस ने बताया उनकी कीमत. किसी ने उनकी कीमत 20 करोड़ लगाई तो “किसी ने कहा अनमोल है” और “किसी ने कहा आप लेजेंड है” वहीं एक यूजर ने कहा ना बिकने का कोई सवाल नहीं उठता.