Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऋषभ पंत बनेंगे आईपीएल के सबसे महान कप्तान, इस टीम की करेंगे कप्तानी, मालिक ने ठोका दावा

ऋषभ पंत बनेंगे आईपीएल के सबसे महान कप्तान, इस टीम की करेंगे कप्तानी, मालिक ने ठोका दावा

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फैसले का ऐलान किया।

Risabh Pant
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2025 20:18:59 IST

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फैसले का ऐलान किया। कप्तान बनने के बाद पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “मैंने अपने सभी कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है। रोहित शर्मा से मैंने यह सीखा कि एक खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाती है और मैं इसे अपने कप्तान के तौर पर लागू करना चाहता हूं।” पंत ने आगे कहा, “एमएस धोनी के शब्द बहुत प्रभावशाली हैं। उन्होंने हमेशा कहा कि प्रक्रिया पर ध्यान दें, परिणाम खुद ब खुद मिल जाएंगे और मैं इसे अपने खेल में अपनाऊंगा।”

ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महान कप्तान बनेंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने पंत की कप्तानी की सराहना करते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से यकीन करता हूं कि ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महान कप्तान बनेंगे। वर्तमान में लोग एमएस धोनी और रोहित शर्मा को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों के रूप में मानते हैं, लेकिन अगले 10-12 सालों में यह लिस्ट ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होगी।”

सात टीमों के कप्तान घोषित किए जा चुके

वहीं, आईपीएल 2025 के लिए अब तक सात टीमों के कप्तान घोषित किए जा चुके हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस। अब आरसीबी, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान बाकी है।

Read Also: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर दिखें स्टार, सुनील गावस्कर ने लगाए ठुमके, Video वायरल

Tags

IPL 2025