Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: रोहित को मिला युवराज जैसा खतरनाक बल्लेबाज, टीम को जिताएगा वर्ल्ड कप!

T20 World Cup: रोहित को मिला युवराज जैसा खतरनाक बल्लेबाज, टीम को जिताएगा वर्ल्ड कप!

नई दिल्ली। भारतीय टीम को युवराज सिंह जैसा खतरनाक बल्लेबाज मिल गया है। जो टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 202 का खिताब जिताएगा। साबित हो सकता है बड़ा मैच विनर टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय के खेमे में पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह जैसा खतरनाक बल्लेबाज शामिल होगा। जो वर्ल्ड कप […]

Suryakumar Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2022 14:34:02 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम को युवराज सिंह जैसा खतरनाक बल्लेबाज मिल गया है। जो टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 202 का खिताब जिताएगा।

साबित हो सकता है बड़ा मैच विनर

टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय के खेमे में पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह जैसा खतरनाक बल्लेबाज शामिल होगा। जो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में काफी बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है और भारत को ट्रॉफी जीता सकता है। टीम इंडिया ने अब तक एकमात्र वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में साल 2007 में जीता था।

सूर्या के रूप में मिला नया युवराज

जिस तरह युवराज सिंह अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते थे, ठीक उसी तरह करिश्मा मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी कर रहे हैं। सूर्यकुमार इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा टी-20 रैंकिग में नंबर दो पर काबिज हैं। इन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पहले टी-20 वॉर्म-अप मुकाबले में अर्धशतक जमाया। इन्होंने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 6 चौके शामिल थे।

15 साल का इंतजार हुआ खत्म

बता दें कि सूर्यकुमार यादव पिछले एक साल से भारतीय टीम के लिए काफी रन बनाए। अब ऐसे में यह दिखने लगा है कि 15 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को यूवी जैसा खतनाक बल्लेबाज मिला है। ये खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने में माहिर है। सूर्यकुमार के सामने विरोधी टीम के गेंदबाज काफी संघर्ष करते हुए दिखते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी।

रोहित को मिला जडेजा जैसा हरफनमौला खिलाड़ी, जीताएगा टी-20 वर्ल्ड कप!