Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma: टी-20 की कप्तानी गंवा सकते हैं रोहित, इन तीन बड़े नामों की दावेदारी

Rohit Sharma: टी-20 की कप्तानी गंवा सकते हैं रोहित, इन तीन बड़े नामों की दावेदारी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का विनर बनने में असफल रही। जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। 2024 में होगा […]

Rohit Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2022 11:17:05 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का विनर बनने में असफल रही। जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

2024 में होगा अगला टी20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप का अगला आयोजन साल 2024 में होने वाला है। जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करने वाले है। अब कयास लगाया जा रहा है कि कप्तान के तौर पर असफल रहे रोहित शर्मा इस पद से हट सकते हैं। जिसके बाद नए टी-20 कप्तान की तलाश शुरु हो जाएगी। भारतीय खेमे में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं।

1- हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी-20 के नए कप्तान हो सकते हैं। बता दें कि पांड्या ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाया था। रोहित शर्मा फिलहाल 35 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका 2024 का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है।

2- ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इसके अलावा पंत को टी-20 में ओपनर की भूमिका में उतारना फायदेमंद साबित हो सकता है। पंत टी-20 में भारत के लिए कप्तान, ओपनर और विकेटकीपर तीनों ही भूमिका में काफी फिट बैठते हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करता है।

3- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव अचानक भारतीय टी-20 टीम के रंग को पूरी तरह से बदल दिया है। सूर्यकुमार भारतीय टी-20 की जान है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनको भी भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। ये खिलाड़ी अपने आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जीता चुका है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस धाकड़ प्लेयर की टीम में वापसी, जडेजा की कमी को करेगा पूरा