Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा अब मत खेलो टेस्ट क्रिकेट, सिलेक्टर होता तो टाटा बाय-बाय कर देता, इस पूर्व कप्तान ने कह दी ये बात

रोहित शर्मा अब मत खेलो टेस्ट क्रिकेट, सिलेक्टर होता तो टाटा बाय-बाय कर देता, इस पूर्व कप्तान ने कह दी ये बात

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने कहा अगर मैं सिलेक्टर होता, तो उन्हें धन्यवाद बोल देता.

Rohit Sharma out
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2024 19:09:38 IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की थी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने कप्तानी का कार्यभार लिया, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में रोहित शर्मा बल्ले से भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

मार्क वॉ का बयान

इस दौरान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने तीखा बयान देते हुए कहा कि यदि वह सिलेक्टर होते, तो रोहित शर्मा को धन्यवाद कर देते और बुमराह को कप्तान बना देते। यह भी ध्यान देने योग्य है कि रोहित शर्मा ने अब तक सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 4 पारियों में क्रमश: 03, 06, 10 और 03 रन बनाए हैं। उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए मार्क वॉ ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी के आधार पर उनका फैसला होता।

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा केवल 03 रन बनाकर आउट हो गए थे। फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए मार्क वॉ ने कहा, “अगर मैं सिलेक्टर होता, तो यह अगले टेस्ट मैच की पारी पर निर्भर करता। लेकिन यदि रोहित दूसरी पारी में भी रन नहीं बनाते और हम सिडनी टेस्ट की ओर बढ़ते, तो मैं कहता ‘रोहित, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद। आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम सिडनी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को लाएंगे और यह आपके करियर का अंत होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनकी बैटिंग फॉर्म खराब थी। तीन मैचों की 6 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन था।

Read Also: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, पाक की शर्मनाक हार