Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • नहीं जाएंगे रोहित शर्मा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB ने BCCI पर राजनीति करने का लगाया आरोप

नहीं जाएंगे रोहित शर्मा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB ने BCCI पर राजनीति करने का लगाया आरोप

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट के बीच राजनीति ला रही है, यह खेल के लिए अच्छा नहीं है. वर्ल्ड गर्वनिंग काउंसिल आईसीसी को पाकिस्तान का सपोर्ट करना चाहिए.

Ind vs Pak
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 22:29:11 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, जो 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारतीय टीम, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है, अपने मैच दुबई (Dubai) में खेलेगी. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति कर रही है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रही है, जो खेल के लिए सही नहीं है. भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया है और अब बीसीसीआई पाकिस्तान में उद्घाटन समारोह में भारतीय कप्तान को भेजने से भी मना कर रहा है. इसके अलावा, भारतीय टीम की जर्सी पर मेज़बान देश पाकिस्तान का नाम भी नहीं होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आरोप है कि बीसीसीआई क्रिकेट के माहौल को खराब कर रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मैच कार्यक्रम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला होगा. भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा. भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में आयोजित होंगे. पहले सेमीफाइनल का आयोजन 4 मार्च को दुबई में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया था, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी. इस मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

Read Also: महाकुंभ में आए IITian बाबा के कारण भारत जीता था 2024 t20 वर्ल्ड कप ! दिया हैरान करने वाला बयान

Read Also: भारत अपनी जर्सी पर नहीं लिखेगा भिखारियों का नाम, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मचा हाहाकार