Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा की घर वापसी, बचपन के दोस्त और तिलक वर्मा ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

रोहित शर्मा की घर वापसी, बचपन के दोस्त और तिलक वर्मा ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

Rohit Sharma Grand Welcome: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई. स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम ने सबसे पहली मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर हुई. उसके बाद पूरी भारतीय टीम मुंबई विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गई. विजय परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के […]

T20 World Cup Winner
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 14:19:32 IST

Rohit Sharma Grand Welcome: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई. स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम ने सबसे पहली मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर हुई. उसके बाद पूरी भारतीय टीम मुंबई विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गई. विजय परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसके बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर गए और अपनी फैमिली से मिले.

रोहित शर्मा से मिलें बचपन के दोस्त

रोहित शर्मा जब अपने घर पहुंचे तो जश्न का सिलसिला शुरू हो गया. रोहित शर्मा के परिवार और उनके बचपन के दोस्त और मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा ने उनके लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया था. उनके बचपन के दोस्तों ने रोहित शर्मा के नाम और तस्वीर की टी-शर्ट पहनी और उनके लिए डांस किया. उसके बाद उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया. ये वाकई विश्व कप विजेता के लिए एक शानदार स्वागत था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलेंगे रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीतने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदें से मिलेंगे. बता दें कि एकनाथ शिदें ने उन्हें विधानसभा में आमंत्रित किया है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की भी शिंदे से मिलने की उम्मीद है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने आठ मैच खेला है, इन आठ मैचों में रोहित शर्मा ने 156.70 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने कुल 24 चौके और 15 छक्के भी लगाए हैं.

Also read…

Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ