Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरा फेल होने पर छिनेगी रोहित की कप्तानी, मिल रहे संकेत

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरा फेल होने पर छिनेगी रोहित की कप्तानी, मिल रहे संकेत

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप हारने के बाद भारत जल्द ही वेस्टइंडीज का दौरा करने वाला है. इस दौरे पर फेल होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी छीन सकती है. इस कारण जा सकती है टेस्ट कप्तानी रोहित शर्मा के बल्ले से काफी समय से टेस्ट मुकाबले में रन नहीं निकल रहा है. […]

वेस्टइंडीज दौरा फेल होने पर छिनेगी रोहित की कप्तानी, मिल रहे संकेत
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 21:52:44 IST

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप हारने के बाद भारत जल्द ही वेस्टइंडीज का दौरा करने वाला है. इस दौरे पर फेल होने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी छीन सकती है.

इस कारण जा सकती है टेस्ट कप्तानी

रोहित शर्मा के बल्ले से काफी समय से टेस्ट मुकाबले में रन नहीं निकल रहा है. उनके नेतृत्व में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अब भारत को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रोहित इस समय 38 साल के हो गए हैं. ऐसे में अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो टेस्ट कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है.

2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को बड़े हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दौरे के लिए तैयार है, जो कि वेस्टइंडीज का है. इस दौरे में टीम इंडिया में 2 खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं जो कि अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं.

यशस्वी और रिंकू सिंह करेंगे डेब्यू

कई युवा खिलाड़ियों के साथ भारत वेस्टइंडीज का दौरा करने वाला है. अभी इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका इस दौरे पर डेब्यू होना लगभग तय माना जा रहा है. ये दोनों खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह है. इन प्लेयर्स ने हाल ही में आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

12 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं रणजी में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है. आईपीएल केकेआर की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को भी टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.