Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स की पांचवी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से दी मात

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स की पांचवी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से दी मात

RR vs DC: मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 15 रनों से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. जिसके बाद पहले […]

DC vs RR
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2022 10:06:21 IST

RR vs DC:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 15 रनों से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 116 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 207 रन ही बना सकी।

राजस्थान ने बनाए 222 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरूआत बहुत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए जोस बटलर और देवदत्त पाड्डिक्कल के बीच 155 रनों की साझेदारी हुई. बटलर ने इस सीजन का तीसरा शतक लगाते हुए 65 गेंदों में 9 छक्के और 9 चौके की मदद से 116 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ देवदत्त पाड्डिक्कल ने भी बटलर का बखूबी साथ दिया. देवदत्त ने 35 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन के 19 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी ने राजस्थान के स्कोर को 222 रनों तक पहुंचाया।

राजस्थान रॉयल्स की स्कोरकार्ड

जोस बटलर- 116 रन
देवदत्त पाड्डिक्कल- 54 रन
संजू सैमसन- 46 रन
शिमरन हेटमायर- 1 रन

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

खलील अहमद, ओवर- 4, रन- 47, विकेट- 1
शार्दुल ठाकुर, ओवर- 3, रन- 29, विकेट- 0
ललित यादव, ओवर- 4, रन- 41, विकेट- 0
मुस्तफिजुर रहमान, ओवर- 4, रन- 43, विकेट- 1
कुलदीप यादव, ओवर- 3, रन- 40, विकेट- 0
अक्षर पटेल, ओवर- 2, रन- 21, विकेट- 0

207 रन बना सकी दिल्ली

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुरूआत की. अपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. हालांकि ये साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और वार्नर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ट के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद दिल्ली को दूसरा झटका सरफराज खान के रूप में लगा. सरफराज 1 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बन गए. कप्तान ऋषभ पंत और ललित यादव ने दिल्ली के लिए कुछ देर तक म्मीद जरूर जगाई लेकिन वो बड़ी पारी खलने में कामयाब नहीं हो सके. पंत ने 24 गेंदो में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 44 रन बनाए. वहीं ललित यादव ने 24 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवरों में रोवमन पावेल ने तूफानी पारी के बावजूद दिल्ली लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गई. पावेल ने 15 गेंदों में 5 छक्के की मदद से 36 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोरकार्ड

पृथ्वी शॉ- 37 रन
डेविड वार्नर- 28 रन
सरफराज खान- 1 रन
ऋषभ पंत- 44 रन
ललित यादव- 37 रन
अक्षर पटेल- 1 रन
शार्दुल ठाकुर- 10 रन
रोवमन पावेल- 36 रन
कुलदीप यादव- 0 रन

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

ट्रेंट बोल्ट, ओवर- 4, रन- 47, विकेट- 0
प्रसिद्ध कृष्णा, ओवर- 4, रन- 22, विकेट- 3
ओबेद मैककॉय, ओवर- 3, रन- 52, विकेट- 1
रविचंद्रन अश्विन, ओवर- 4 रन- 32, विकेट- 2
युजवेंद्र चहल, ओवर- 4, रन- 28, विकेट- 1
रियान पराग, ओवर-13, रन- 22, विकेट- 0

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल