Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • RR vs GT Final: ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर का भावुक बयान, कही ये बात

RR vs GT Final: ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर का भावुक बयान, कही ये बात

मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीत लिया. इस मुराबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन टारगेट दिया था. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया. […]

ipl 2022 butler
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2022 11:43:13 IST

मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीत लिया. इस मुराबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन टारगेट दिया था. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया. राजस्थान के ओपनर जोस बटलर के लिए यह सीजन शानदार रहा. जोस बटलर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. जब जोस बटलर को ऑरेंज कैप दिया गया तो बटलर इस समय भावुक हो गए. इस खिताबी हार पर उन्होंने निराशा जताई.

जोस बटलर ने कहा, इस फाइनल मुकाबले को हम जीतना चाहते थे. लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. इस हार के बाद बेहद निराश हूं. गुजरात टाइटंस और हार्दिक पांड्या को बहुत बहुत बधाई. गुजरात ने पूरे सीजन शानदार क्रिकेट खेली. मेरा लक्ष्य टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना है और गेम जिस दिन मुझे जो करने के लिए कहा जाता है वह करने की कोशिश करता हूं. मुझे अपनी टीम पर भरोसा है. फाइनल मैच में इस हार के बाद बेहद निराश हूं. यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है. इस टूर्नामेंट का मेरा अनुभव काफी यादगार रहा है. राजस्थान के लिए के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

बता दें कि जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे है. उन्होंने इस सीजन 863 रन बनाए जिसमें 4 शतकीय पारी भी खेली है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जोस बटलर का बल्ला नहीं चला. साथ ही बाकी बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. इस कारण से गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 130 रन ही बना पाई थी. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर्पल कैप के विनर रहे. वहीं, ऑरेंज कैप जोस बटलर के नाम रहा.

बटलर ने बनाया नया रिकॉर्ड

बटलर ने इस सीजन में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में भी शामिल हो गए है. बटलर ने इस सीजन में 863 रन बनाकर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. लेकिन बटलर विराट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. आईपीएल 2016 के सीज़न में 17 मैच खेलने के बाद, विराट कोहली ने 4 शतक बनाकर कुल 973 रन बनाए. 800 से ज्यादा रन बनाने वाले एक सीजन में विराट कोहली, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर ही शामिल है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार