Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, बेटी सारा का भी आया नाम

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, बेटी सारा का भी आया नाम

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट पर दशकों तक राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस समय बहुत ही ज्यादा दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से वे आहत हुए हैं। मास्टर ब्लास्टर डीप फेक के शिकार हो गए हैं और उन्होंने इस बारे में सबको सतर्क भी […]

Sachin Tendulkar
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 15:35:39 IST

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट पर दशकों तक राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस समय बहुत ही ज्यादा दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से वे आहत हुए हैं। मास्टर ब्लास्टर डीप फेक के शिकार हो गए हैं और उन्होंने इस बारे में सबको सतर्क भी किया है। सचिन ने उस वीडियो को सोशल मीडिाय पर शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है।

फेक वीडियो वायरल

पिछले कुछ महीनों में सेलिब्रिटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जा रहे वीडियो काफी ज्यादा सामने आए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री का डीप फेक वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी आंच क्रिकेट तक पहुंच गई है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके AI की सहायता से फेक वीडियो बनाया गया है।

सचिन ने किया सतर्क

सचिन तेंदुलकर ने अपने वीडियो के सामने आने के बाद इसको अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा करते हुए सबको सतर्क किया है। उन्होंने लिखा कि ये वीडियो फेक है, किस तरह से लोग तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि इस वीडियो, एप और प्रचार को अधिक से अधिक संख्या में रिपोर्ट कीजिए।