Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • U-19 WC : सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप विजेता टीम को किया सम्मानित

U-19 WC : सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप विजेता टीम को किया सम्मानित

अहमदाबाद : भारतीय महिला अंडर -19 टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था. सम्मान समारोह अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 मैच से पहले हुआ था. आपको बता दे कि खिलाड़ियों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2023 20:05:20 IST

अहमदाबाद : भारतीय महिला अंडर -19 टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था. सम्मान समारोह अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 मैच से पहले हुआ था. आपको बता दे कि खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने इसकी पहले ही पुष्टी कर दी थी. बीसीसीआई सचिव ने जीतेने के बाद ही घोषणा कर दी थी कि हम टीम को 5 करोड़ रूपये का इनाम देंगे. अहमदाबाद में सचिन तेंदुलकर के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह समेत अधिकारियों ने मिलकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. विजेता टीम को 5 करोड़ रूपये इनाम राशि का चेक भी सौंपा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर के बताया था कि भारत में महिला क्रिकेट अपने चरमोत्कर्ष पर है. भारतीय महिला टीम जिस दिन से विश्व कप जीती है उसी दिन से महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रूपये की घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है.

भारत ने 7 विकेट से जीता था फाइनल

विश्व कप के फाइनल में भारत को 69 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय महिला टीम ने 36 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन की पारी खेली थी. वहीं त्रिशा ने भी 24 रन की पारी खेली थी. भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने भी 15 रन का अपना अहम योगदान दिया था. पहली बार भारतीय महिला टीम ने विश्व कप जीता है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाए है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाए है. तेंदुलकर 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके है.

 

Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस

Budget 2023: पिछले बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र को मिले थे 5.25 लाख करोड़ रूपए, इस बार भी हो सकती है बढ़ोतरी