Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup 2023 : 10 अगस्त से शुरू हो सकती है टिकटों की ब्रिकी

World Cup 2023 : 10 अगस्त से शुरू हो सकती है टिकटों की ब्रिकी

नई दिल्ली : 13 वें वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नंवबर के बीच खेला जाएगा और 46 दिन चलेगा और 48 मैच खेले जाएंगे. इसी बीच विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री से जुड़ी खबर आ रही है. बता दें कि बीसीसीआई 10 अक्टूबर […]

: 10 अगस्त से शुरू हो सकती है टिकटों की ब्रिकी
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2023 14:18:43 IST

नई दिल्ली : 13 वें वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नंवबर के बीच खेला जाएगा और 46 दिन चलेगा और 48 मैच खेले जाएंगे. इसी बीच विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री से जुड़ी खबर आ रही है. बता दें कि बीसीसीआई 10 अक्टूबर से टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू कर सकता है लेकिन स्टेडियम में एंट्री के लिए पेपर टिकट लेकर आना होगा.

31 जुलाई तक हो जाएगा रेट तय

बता दें कि बीसीसीआई ने 31 जुलाई को सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को 31 जुलाई तक मैच के लिए रेट तय करने के लिए कह दिया है. बीते गुरूवार को दिल्ली में बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ स्टेट एसोसिएशन की बैठक की हुई थी. इस बैठक में भारत-पाक के मैच के साथ-साथ टिकटों की ब्रिकी को लेकर भी लंबी चर्चा हुई थी. दर्शक ऑनलाइन टिकट बुक करा के स्टेडियम में जाकर पेपर टिकट ले सकेंगे तभी मैच देखने के लिए एंटी मिलेगी.

7 से 8 जगहों पर मिलेगा टिकट

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हर मैच के 7 दिन पहले शहर में लगभग 7 से 8 जगहों पर पेपर टिकट मिलेगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एशोसिएशन को पहले से कह दिया है कि बीसीसीआई और आईसीसी को हर मैच के लिए निश्चित संख्या में टिकट उपलब्ध कराना होगा.

15 अक्टूबर को भारत और पाक के बीच मैच ?

अभी के शेड्यूल के हिसाब से 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को ही नवरात्र शुरू हो रही है. बीते दिनों सुरक्षा एंजेशियों ने बीसीसीआई को बताया कि 15 अक्टूबर को मैच न कराया जाए. इस पूरे विश्व कप का सबसे हाई प्रोफाइल मैच माना जा रहा है. बीते दिनों दिल्ली में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बैठक की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाक के मैच में बदलाव हो सकता है.

Rahul Gandhi की शादी को लेकर मां सोनिया ने ली चुटकी, बोलीं- आप लड़की तो ढूंढ़ो