Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सानिया मिर्जा ने की ट्रोलर्स से अपील, कहा- प्रेग्नेंट महिला को बख्श दो

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सानिया मिर्जा ने की ट्रोलर्स से अपील, कहा- प्रेग्नेंट महिला को बख्श दो

एशिया कप 2018 ग्रूप ए में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने ट्विट कर ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर से अपील की है.

Sania Mirza Shuts Down Troll
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 17:12:18 IST

नई दिल्ली. एशिया कप 2018 ग्रूप ए में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने ट्विट कर सोशल मीडिया यूजर से अपील की है. मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान-इंडिया मैच होने से पहले उन्हें ट्वटिर पर साइन आउट हो जाना चाहिए यही एक प्रेग्नेंट महिला के लिए अच्छा रहेगा. बता हें सानिया मिर्जा प्रेग्नेंट हैं और भारत पाकिस्तान मैच में उनके पति शोएब मलिक भी खेल रहे हैं.

सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा कि एशिया कप भारत पाकिस्तान मैच के शुरू होने में सिर्फ 24 घंटे रह गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से कुछ देर के लिए दूर हो जाना ही सही रहेगा. क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स घटिया बात करके अच्छे भले इंसान को भी बीमार कर सकते हैं. इसीलिए मेरे प्रेग्नेंट अवस्था में यही अच्छा है कि मैं कुछ समय के लिए यहां से दूर हो जाऊं. लेकिन सभी को ये ध्यान में रखना चाहिए कि ये सिर्फ एक क्रिकेट मैच है.

बता दें सानिया मिर्जा ने ये पोस्ट उन ट्रोलर्स के लिए लिखा जो हर बार भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान सोशल मीडिया पर आग उगलने लगते है और बेतुकी बातें कर उन्हें और किसी अन्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. बता दें आज एशिया कप 2018 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने है. जहां भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और पाकिस्तान की कप्तानी सरफराज अहमद संभाल रहे हैं.

एशिया कप 2018: भारत पाकिस्तान मैच पर सट्टा बाजार भी गर्म, अब तक 500 करोड़ रूपए का लगा दांव

Asia Cup 2018, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के वो 6 मैच, जिनमें हाथापाई पर उतारू थे खिलाड़ी, VIDEO

Tags