Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: राजकोट में इतिहास रचेंगे संजू सैमसन, तीसरे टी20 मैच में गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे

IND vs ENG: राजकोट में इतिहास रचेंगे संजू सैमसन, तीसरे टी20 मैच में गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे

सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच सीरीज में वापसी के लिहाज से काफी अहम है. भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए यह मैच काफी अहम है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मैच में उनके पास मुख्य कोच गौतम गंभीर को हराने का मौका है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2025 09:49:52 IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को राजकोट में खेला जाना है. सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच सीरीज में वापसी के लिहाज से काफी अहम है. भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए यह मैच काफी अहम है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मैच में उनके पास मुख्य कोच गौतम गंभीर को हराने का मौका है.

भारत को दिलाई जीत

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 26 रन की तेज पारी से की. 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. अभिषेक ने बल्लेबाजी जारी रखी और 79 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. सैमसन दूसरे टी20 में फ्लॉप रहे और 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा की 55 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में दूसरा मैच जीत लिया.

गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे

दो मैचों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए संजू तीसरे टी20 में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. उन्होंने अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 841 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गंभीर को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें राजकोट में 92 रन बनाने हैं. गंभीर ने अपना टी-20 करियर 932 रनों के साथ समाप्त किया. बता दें कि सैमसन ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था. अगले 4 साल तक वे राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे. 2019 में वापसी के बाद सैमसन लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. वे 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में अब उन्होंने राष्ट्रीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने पिछले साल इस प्रारूप में तीन शतक लगाए थे।

Also read…

पीएम मोदी आज NCC की रैली को करेंगे संबोधित, अरविंद केजरीवाल जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र