Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • धोनी और विराट कोहली पर संजू सैमसन के पिता ने लगाया गंभीर आरोप, कहा मेरे बेटे का करियर…

धोनी और विराट कोहली पर संजू सैमसन के पिता ने लगाया गंभीर आरोप, कहा मेरे बेटे का करियर…

नई दिल्ली: टीम इंडिया के टैलेंटेड बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक जड़ा, जिससे भारत को जीत हासिल हुई। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी संजू ने शतक लगाया था और लगातार दो शतक लगाकर अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन […]

Sanju Samson father, Virat Kohli, Rohit Sharma, MS Dhoni
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2024 20:43:26 IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के टैलेंटेड बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक जड़ा, जिससे भारत को जीत हासिल हुई। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी संजू ने शतक लगाया था और लगातार दो शतक लगाकर अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि अब संजू अपने खेल से ज्यादा अपने पिता के एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं।

बेटे के हुए 10 साल बर्बाद

संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें एक इंटरव्यू में संजू के पिता विश्वनाथ ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने उनके बेटे के करियर को नुकसान पहुंचाया है। आगे उन्होंने आरोप लगाया कि इन खिलाड़ियों के कारण संजू के 10 साल बर्बाद हो गए। इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच और सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है।

2014 में किया था डेब्यू

विश्वनाथ सैमसन ने कहा, 3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए। धोनी, विराट, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने उसे दबाया, लेकिन वह इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने में कामयाब रहा है। बता दें कि संजू सैमसन ने 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए हैं और वे अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। इतना ही नहीं, संजू के पिता ने पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत पर भी तंज़ कसा।

सचिन तेंदुलकर जैसी टेक्निक

उन्होंने कहा कि श्रीकांत की कमैंट्स ने उन्हें ठेस पहुंचाई है, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ संजू के शतक को कम आंका। शतक तो शतक होता है, चाहे वो किसी भी टीम के खिलाफ हो। विश्वनाथ ने आगे कहा संजू एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं, जिनकी टेक्निक सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसी है. बता दें यह पहली बार नहीं है जब संजू सैमसन अपने पिता की बयानबाजी के कारण विवादों में आए हैं। 2016 में भी उनके पिता का केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी कि वे संजू के साथ मैदान पर न आएं।

ये भी पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 आज, जानें प्लेइंग इलेवन, सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट