Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को सीएसके और RCB के बीच पहला मुकाबला

IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को सीएसके और RCB के बीच पहला मुकाबला

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया. हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दूसरे फेज का शेड्यूल जारी किया जाएगा. आईपीएल-2024 का पहला मुकाबला […]

(IPL-2024)
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2024 19:14:34 IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया. हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दूसरे फेज का शेड्यूल जारी किया जाएगा. आईपीएल-2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में होगा.

(आईपीएल-2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल)

(आईपीएल-2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल)

चेन्नई 9वीं बार खेलेगी ओपनिंग मैच

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी. इससे पहले 8 बार सीएसके ऐसा कर चुकी है. मालूम हो कि सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने अब तक 10 फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें वो 5 बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है.

सीएसके ने जीता था पिछला खिताब

आईपीएल-2023 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. सीएसके ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी थी. गौरतलब है कि सीएसके और मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: आईपीएल में लखनऊ की टीम को लगा तगड़ा झटका, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने नाम लिया वापस