Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • शमी की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी, लेकिन क्या सभी मैचों में खेलेंगे, जानें सब कुछ

शमी की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी, लेकिन क्या सभी मैचों में खेलेंगे, जानें सब कुछ

India vs England T20 Series Squad: भारत ने मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका दिया है, लेकिन वे सभी मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर ऐसा क्यों?

Mohammad Shami
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2025 22:45:08 IST

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में 14 महीनों बाद वापसी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी ने शमी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया है। शमी 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे, लेकिन एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ सभी टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो एक वनडे मुकाबला था। वहीं, उनका आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में हुआ था। अब, करीब 14 महीनों के बाद, वे टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। शमी लंबे समय से चोट के कारण परेशान थे, लेकिन अब वे फिट हो चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वे खेलते हुए नजर आएंगे।

शमी क्यों नहीं खेलेंगे सभी टी20 मैच

असल में, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, और शमी को वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है। खबर है कि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ मैचों में ब्रेक दिया जा सकता है, ताकि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। हालांकि, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद शमी ने कराई थी सर्जरी

शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे सर्जरी करवाने के लिए यूके गए थे। सर्जरी के बाद, वे पूरी तरह फिट हुए और डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेले। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें हल्की परेशानी हुई, जिसके कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। अब, वे पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

Read Also: भारतीय टीम में होगी मोहम्मद शमी की वापसी, इंग्लैंड सीरीज में मिलेगा मौका, गंभीर का बड़ा फैसला