Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • BCCI : शिवम दुबे टी20 सीरीज से बाहर, जानें अब टीम इंडिया में किसको मिलेगा मौका?

BCCI : शिवम दुबे टी20 सीरीज से बाहर, जानें अब टीम इंडिया में किसको मिलेगा मौका?

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे बाहर हो गए हैं। शिवम को कमर में चोट लगने के कारण यह सीरीज छोड़नी पड़ी है। उनकी जगह टीम इंडिया में 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। यह टी20 सीरीज 6 […]

Shivam Dubey out of T20 series, now tilak varma will get a chance in Team India
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 22:15:30 IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे बाहर हो गए हैं। शिवम को कमर में चोट लगने के कारण यह सीरीज छोड़नी पड़ी है। उनकी जगह टीम इंडिया में 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। यह टी20 सीरीज 6 से 12 अक्टूबर तक खेली जाएगी, जिसमें दोनों टीमें तीन मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।

क्यों नहीं खेल पाएंगे शिवम दुबे

शिवम दुबे, जो पिछले कुछ महीनों से भारतीय टी20 टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, उको अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई । शिवम हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का भी हिस्सा थे और भारत के मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा रहे थे। उनके बाहर होने से टीम इंडिया के पास गेंदबाजी विकल्प कम हो गए हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अब इस भूमिका को संभाल सकते हैं।

Tilak Varma

टीम इंडिया ने किसको दिया मौका

शिवम की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने तिलक वर्मा को मौका दिया है, जिन्होंने हाल ही में IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 416 रन बनाए थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी तिलक ने बेहतरीन खेल दिखाया है। तिलक वर्मा रविवार सुबह ग्वालियर में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। अब तक तिलक ने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 336 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक का प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है और अब उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज

भारत के लिए यह सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आगामी टूर्नामेंट्स की तैयारी का भी मौका मिलेगा। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती देंगे।

भारत का अपडेटेड स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 से पहले दुखद घटना, Team India के पूर्व खिलाड़ी के घर शोक की लहर