Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका: एक दिन की खुशी, बार-बार नहीं जीत सकते वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका: एक दिन की खुशी, बार-बार नहीं जीत सकते वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी और बेहतरीन टीम है। उसे चैंपियन का दर्जा मिला हुआ है। यह दर्जा ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते पर हासिल किया है। कंगारुओं की टीम की ताकत को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने हर फॉर्मट में समय-समय पर देखा है चाहे […]

Shock to Australia cannot win World Cup again and again
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2024 20:46:56 IST

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी और बेहतरीन टीम है। उसे चैंपियन का दर्जा मिला हुआ है। यह दर्जा ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते पर हासिल किया है। कंगारुओं की टीम की ताकत को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने हर फॉर्मट में समय-समय पर देखा है चाहे वो टेस्ट, वनडे और टी2 0मैच ही क्यों न हो। लेकिन देखो वक्त सबका बदलता है और अब वक्त बदल चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन में वह दम नहीं है। अब इस टीम की सोच भी वैसी नहीं रही जैसी पहले हुआ करती थी। अब दुनिया की और भी कई छोटी-बड़ी टीमें सिर्फ जीत के इरादे से मैदान में उतरती हैं।

अफगानिस्तान ने दिखाई ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी

यह बात हम सिर्फ इस आधार पर नहीं कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। यह बात हम इस आधार पर कह रहे हैं कि अगर 6-7 महीने के भीतर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को दो बार हिला दे तो कहीं न कहीं कुछ बड़ी गड़बड़ है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अक्सर गलती करती है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने प्रदर्शन की बजाय दूसरी टीमों के प्रदर्शन के भरोसे रहती है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ जो ‘एक्स फैक्टर’ हुआ करता था वह अब नहीं रहा।

वर्ल्ड कप 2023 में भी मुश्किल में थी

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग हरा दिया था। ग्लेन मैक्सवेल के करिश्माई प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया बच गया था। लेकिन 6-7 महीने बाद फिर से अफगानिस्तान ने 21 रन से हराया। इसके बाद भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया।

ऑस्ट्रेलिया को ‘कंसिसटेंसी’ की जरूरत

बात बहुत साफ है, कोई भी खेल हो और दुनिया की कोई भी टीम हो, अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम को मेहनत करनी होती है। आप ‘इंडीविजुअल ब्रिलिएंस’ या किसी एक खिलाड़ी की काबिलियत पर एक-दो मैच जीत सकते हैं, लेकिन पूरा टूर्नामेंट नहीं। अब ऑस्ट्रेलिया को कंसिसटेंसी की जरूरत है।

 

 

ये भी पढ़ें: हिसार के अस्पताल में मरीज से बर्बरता, ICU में पिटाई का CCTV फुटेज वायरल