Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Shreyas Iyer: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भी निराश हैं श्रेयस अय्यर, बताई ये वजह

Shreyas Iyer: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद भी निराश हैं श्रेयस अय्यर, बताई ये वजह

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर का फॉर्म भी बहुत शानदार नजर आ रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जीत के बावजूद वो ज्यादा खुश नहीं हैं। इसी कारण से सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में वह […]

Shreyas Iyer
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 14:07:13 IST

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर का फॉर्म भी बहुत शानदार नजर आ रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जीत के बावजूद वो ज्यादा खुश नहीं हैं। इसी कारण से सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में वह एक बड़ा काम करना चाहते हैं।

शानदार फॉर्म मे हैं अय्यर

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के वर्तमान दौरे में शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने अर्धशतकों को शतक में नहीं बदल पाने से निराश हैं। बता दें कि अय्यर ने दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत की दो विकेट से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले के बाद अय्यर ने बड़ा बयान दिया है।

मैच के बाद दिया ये बयान

बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा, ‘आज मैने जो स्कोर किया उससे मैं खुश हूं, लेकिन जिस खराब शॉट को खेल कर मैं आउट हुआ उससे नाखुश भी हूं। मुझे अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था। मैंने पारी की अच्छी शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपना विकेट गंवा दिया। उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में मैं इससे बेहतर प्रदर्शन करूंगा और शतक बनाने में सफल रहूंगा।’ इस 27 वर्षीय बल्लेबाज शतक नहीं जमा पाने पर अफसोस जताया है।

खराब शॉट खेलकर हुए आउट

श्रेयस अय्यर ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘पिछली बार भी मेरा एक आसान सा अच्छा कैच लपका गया था। निश्चित तौर पर अब मैं ऐसी बात नहीं करूगां कि मैंने अपना विकेट आसानी से गंवाया, लेकिन मुझे अपनी अच्छी शुरुआत को आगे शतक में तब्दील करना चाहिए था। पर मैं टीम की जीत में अपना योगदान देकर काफी खुश हूं।’