Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कल खेला जाएगा एशिया कप का पहला मैच, ये है टीम स्क्वाड

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कल खेला जाएगा एशिया कप का पहला मैच, ये है टीम स्क्वाड

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त यानि कल होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। दरअसल एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका की धरती पर होने वाला था। लेकिन इस देश में आए आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के बीच इस टूर्नामेंट […]

SRI VS AFG
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2022 14:46:29 IST

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त यानि कल होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। दरअसल एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका की धरती पर होने वाला था। लेकिन इस देश में आए आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के बीच इस टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया गया। हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी अभी भी श्रीलंका के हाथों में है और अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हरा कर वह एशिया कप में जीत से शुरूआत करना चाहेगी।

इस फील्ड में खेला जाएगा मैच

एशिया कप 2022 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अगले दिन यानि रविवार को खेला जाएगा। बता दें कि मेजबान को अपना पहला मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

दोनों क्रिकेट टीमों का स्क्वाड

श्रीलंका टीम

दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, भानुका राजपक्षा, अशेन बंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, जैफ्री वांडेरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, नुवानिदु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल मतीशा पथिराना।

अफगानिस्तान टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी नजीबुल्लाह ज़दरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज। स्टैंडबाय: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान को कोहली से ज्यादा इस धाकड़ बल्लेबाज से खतरा, विरोधियों में डर का माहौल

IND vs PAK: 9 महीने बाद भारत-पाक में होगी घमासान भिड़ंत, टीम इंडिया है जीत की प्रबल दावेदार