Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Sourav Ganguly Birthday: 51 वर्ष के हुए ‘दादा’, पूर्व भारतीय कप्तान के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड्स

Sourav Ganguly Birthday: 51 वर्ष के हुए ‘दादा’, पूर्व भारतीय कप्तान के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 8 जुलाई को 51 वर्ष के हो गए है। वह भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और साथ ही नई टीम इंडिया बनाई। सौरव गांगुली की कप्तानी में […]

Sourav Ganguly Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2023 09:52:11 IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 8 जुलाई को 51 वर्ष के हो गए है। वह भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और साथ ही नई टीम इंडिया बनाई। सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने साल 2007 टी20 विश्व कप और साल 2011 वनडे विश्व कप जीत में अहम किरदार निभाया है। बता दें कि सौरव गांगुली को माता-पिता ‘महाराज’ कहते थे। वहीं दूसरी तरफ, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जैफ्री बॉयकॉट ने गांगुली को ‘प्रिस ऑफ कोलकाता’ कहा था। वहीं उनके ये दोनों ही नाम काफी पॉपुलर हुए है।

2002 में गांगुली की कप्तानी में टीम विजेता बनी

बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद सौरव गांगुली को बीते सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें संचालन निदेशक बनाया था। इसके अलावा सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी साल 2002 में संयुक्त विजेता बनी थी। इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी में गांगुली ने भारत को चैंपियन बनाया था। वहीं, साल 2003 उन्होंने विश्व कप के फाइनल में टीम को पहुंचाया था। लेकिन टीम का तब खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया था। साल 2004 में गांगुली की कप्तानी में टीम पाकिस्तान गई और वनडे-टेस्ट सीरीज में जीत का खिताब अपने नाम किया।

सौरव गांगुली के कुछ खास रिकॉर्ड

– टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उन 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे मैच में 10 हजार रन, 100 कैच और 100 विकेट लिए हैं।
– वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे।
– इसके अलावा गांगुली के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर (117 रन) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जहां उन्होंने साल 2000 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 117 रन बनाए थे।
– बता दें कि गांगुली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको वनडे में लगातार 4 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिल चुके हैं।
– उनको टेस्ट में भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान के रूप में गिना जाता है। गांगुली के नेतृत्व में टीम ने विदेशों में 28 में 11 टेस्ट जीते थे। हालांकि उनके इस रिकॉर्ड को विराट कोहली ने तोड़ा था।
– सौरव गांगुली वनडे में सबसे अधिक रन (11363) बनाने के मामले में 9वें स्थान पर हैं। वहीं भारतीयों में वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद तीसरे स्थान पर हैं।