Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • दक्षिणअफ्रीकी दौरे के तारीख की घोषणा, क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट खेलेगी टीम इंडिया

दक्षिणअफ्रीकी दौरे के तारीख की घोषणा, क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्लीःभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नजरिये से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज काफी अहम माना जा रहा है। पहले टी-20, […]

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के तारीख की घोषणा, क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट खेलेगी टीम इंडिया
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2023 21:39:28 IST

नई दिल्लीःभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नजरिये से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज काफी अहम माना जा रहा है।

पहले टी-20, फिर वनडे और टेस्ट सीरीज

सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी। पहला टी20 डरबन,दूसरा टी20 12 दिंसबर को जीक्यूबेरहा में वही तीसरा टी20 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। उसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में, दूसरा वनडे 19 दिसंबर को जीक्यूबेरहा और तीसरा वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। वही आखरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज पहला का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा वही दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाएगा।

अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में हो रही है। । इस मैच के जरिए भारत के अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे, विराट कोहली की कड़ी परीक्षा होगी। सभी बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से यह मुकाबला बहुत अहम होगा। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए पहले से बेहतर करने की कोशिश करेंगे।