Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Sports University in Patiala: पटियाला में बनेगी पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स के करियर को मिलेगी रफ्तार, सीएम अमरिंदर सिंह ने दी मंजूरी

Sports University in Patiala: पटियाला में बनेगी पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स के करियर को मिलेगी रफ्तार, सीएम अमरिंदर सिंह ने दी मंजूरी

Sports University in Patiala: स्पोर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि पंजाब के पटियाला में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने जा रही है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अगले सितंबर तक इस पर काम शुरू हो जाएगा और माना जा रहा है कि पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी.

Sports-University-in-Patiala punjab
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2019 19:42:27 IST

पटियाला. Sports University in Patiala: स्पोर्ट्स में करियर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब ऐसे स्टूडेंट के लिए पंजाब के पटियाला में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है जो अगले सितंबर से शुरू होने वाली है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के संचालन की मंजूरी दे दी है. जल्द ही पटियाला स्थित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां खेल की कई विधाओं की पढ़ाई होगी जो कि सैद्धांतिक के साथ ही प्रैक्टिकल भी होगी.

शनिवा को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रस्तावित पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की रूपरेखा पर अहम फैसला लिया. अमरिंदर सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में एक ड्राफ्ट मेमोरेंडम पेश किया जाएगा जिसमें मंजूरी पर फैसला लेना है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि अकैडमिक सेशन और एडमिशन प्रोसेस शुरू होने की तारीखों के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी. हालांकि इतना बताया गया है कि सितंबर महीने से पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कामकाज शुरू हो जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=qn4nWpeb1po

मालूम हो कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पटियाला के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिया है कि सिधोवल गांव में स्थित राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी के पास स्थित 97 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें ताकि पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग की बनाने का काम शुरू हो. यहां उल्लेखनीय है कि सिधोवल गांव की पंचायत ने पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए 97 एकड़ जमीन मुफ्त में दान करने का फैसला किया है.

PM Narendra Modi Note on Veeru Devgan Demise: वीरू देवगन की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा नोट, अजय देवगन ने कहा शुक्रिया

 Bihar CM Nitish Kumar Cabinet: नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अनदेखी के बाद बिहार CM नीतीश कुमार ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी से कोई मंत्री नहीं

Tags