Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • संजू सैमसन विवाद में बुरे फंसे श्रीसंत, लगा 3 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

संजू सैमसन विवाद में बुरे फंसे श्रीसंत, लगा 3 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

KCA ने स्पष्ट किया है कि श्रीसंत के द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए गलत और अपमानजनक बयानों से एसोसियेशन को आपत्ति है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्होंने एक फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में अपने अनुबंध की शर्तों का भी उल्लंघन किया है।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2025 16:01:14 IST

तिरुवनंतपुरम। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है। उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि KCA ने यह कदम भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने को लेकर एसोसिएशन के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयानों के कारण उठाया है।

विशेष बैठक में लिया गया फैसला

केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम सेलर फ्रेंचाइजी के सह-मालिक श्रीसंत के खिलाफ यह फैसला शुक्रवार को एर्नाकुलम में हुई एसोसिएशन की विशेष बैठक में लिया गया है।

KCA ने बताई निलंबन की वजह

KCA ने स्पष्ट किया है कि श्रीसंत के द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए गलत और अपमानजनक बयानों से एसोसियेशन को आपत्ति है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्होंने एक फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में अपने अनुबंध की शर्तों का भी उल्लंघन किया है।

पुराने मामले को भी किया उजागर

श्रीसंत की हालिया टिप्पणी के जवाब में केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण का भी ज़िक्र किया और बताया कि KCA हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहा है, फिर चाहे वो कितनी भी मुश्किल में क्यों न हों।

KCA ने और क्या-क्या कहा…

KCA ने अपने बयान में कहा है कि जब श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे और वो जेल के अंदर थे, तब भी एसोसिएशन के अधिकारी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे और उन्हें हरसंभव समर्थन दिया था। हालांकि अदालत ने आपराधिक मामला खारिज कर दिया, लेकिन यह स्पष्ट है कि श्रीसंत को फिक्सिंग मामले में पूरी तरह से निर्दोष नहीं ठहराया गया है। ऐसी स्थिति में उनका अन्य खिलाड़ियों को लेकर बोलना बिल्कुल भी उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें-

आज तो कई लोगों की नींद उड़ जाएगी…मोदी के मंच पर पहुंचे थरूर तो PM ने मारा कांग्रेस को ताना