Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • SRH vs DC: आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

SRH vs DC: आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली। इस इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का इरादा पिछली मिली जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की […]

SRH vs DC: Sunrisers Hyderabad and Delhi Capitals will clash today
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 14:21:48 IST

नई दिल्ली। इस इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का इरादा पिछली मिली जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार पिछले दो मैचों में हार रही है इसलिए SRH किसी भी हाल में हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेगी। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि फैंस के दिल की धड़कन बढ़ी हुई है कि आखिर कौन किसे हराएगा।

कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 34वां मैच खेला जाना है जो कि SRH के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैचशाम 7.30 बजे से शुरू होगा। यहां की पिच इस सीजन बल्लेबाजोंऔर गेंदबाजों दोनों के लिए लगभग बराबर काम आई है।

दोनों टीमों के लिए काफी जरुरी है यह मैच

आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि हारने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। आईपीएल का यह सीजन हैदराबाद और दिल्ली दोनों ही टीमों के लिए ख़राब साबित हुआ है। हैदराबाद नें 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल किया वहीं दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 1 ही मैच में अपनी जीत दर्ज करा पाए। इसी के चलते ये दोनों ही टीम पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:-

CSK vs KKR : कोलकाता को 49 रन से हराकर चेन्नई पॉइंट टेबल में टॉप पर, रहाणे का दिखा नया रूप

Happy Birthday Tendulkar : कैसे बने क्रिकेट के भगवान, जानिए सचिन के जन्मदिन पर उनकी जीवन गाथा