नई दिल्ली: मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल सीजन 15 अभी तक निराशाजनक रहा है. इस सीजन में अब तक 15 मुकाबले खले जा चुके हैं, जिसमें से मुंबई इंडियन्स ने 5 मैच खेले है, और टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. कल पंजाब के विरुष टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ-साथ टीम को स्लो ओवर रेट के लिए नुकसान भी भरना पड़ा। इस सीजन में मुंबई की यह दूसरी गलती थी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी लपेटे में आ गए। टीम को स्लो ओवर रेट के लिए फाइन चुकाना पड़ा है. यदि मुंबई इंडियंस इस सीजन में फिर स्लो ओवर रेट का प्रदर्शन करती है तो टीम को जुर्माने के साथ-साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर एक मैच के लिए बैन भी लग सकता है।
क्या है स्लो ओवर रेट के नियम
बसस के स्लो ओवर रेट के नियम के अनुसार यदि कोई टीम स्लो ओवर के तहत गेंदबाजी करती है तो उसमें पहले- जुर्माने के तौर पर टीम के कप्तान को नुकसान भरना पड़ता है और जुर्माने की राशि 12 लाख रूपये है. वहीं अगर कोई टीम दूसरी बार स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी करती है तो इस बार कप्तान समेत प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों को भी इस का जुर्माना भरना पड़ता है। टीम के कप्तान पर 25 लाख का जुर्माना जबकि अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख का जुर्माना या फिर 25 प्रतिशत मैच फीस जो कम हो उसका जुर्माना भरना पड़ता है।
तीसरी गलती और मैच से कप्तान बाहर
वहीं अगर कोई टीम यही गलती तीसरी बार करे तो कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने का साथ एक मैच का बैन और प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या फिर 50 प्रतिशत मैच फिस जो कम हो उसका जुर्माना लगाया जाता है। मुमबई इंडियन को अभी 9 और मुकाबले खेलने है, यदि टीम अब एक भी गलती करती है तो टीम को इसका खामियाजा बुगतना पड़ सकता है.