Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PAK vs SA: सिडनी में ऐसा है मौसम का हाल, मैदान में गेंद और बल्ले से दिखेगी अच्छी टक्कर

PAK vs SA: सिडनी में ऐसा है मौसम का हाल, मैदान में गेंद और बल्ले से दिखेगी अच्छी टक्कर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में आज बाबर सेना का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है। दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं। सिडनी में होने वाले इस मैच पर सभी की नजरें वेदर और पिच रिपोर्ट पर भी होंगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश का बहुत ही मह्त्वपूर्ण रोल निभाया है। […]

Sydney Cricket Ground
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 13:03:50 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में आज बाबर सेना का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है। दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं। सिडनी में होने वाले इस मैच पर सभी की नजरें वेदर और पिच रिपोर्ट पर भी होंगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश का बहुत ही मह्त्वपूर्ण रोल निभाया है। आईए जानते हैं सिडनी के वेदर और पिच रिपोर्ट के बारे में।

ऐसा रहेगा पिच का बर्ताव

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 200 रनों का स्कोर बनते हुए देखा गया है। यहां पर ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज-तर्रार गेंदबाज ने अपने स्पैल में 13 रन देकर 4 विकेट भी हासिल किए हैं। ऐसे में इस ग्राउंड पर बल्ले और बॉल से अच्ची टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें कि इस ग्राउंड पर गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और सीम मिलती है।

मौसम की ये रहेगी भूमिका

अगर बात सिडनी के मौसम की करें तो यहां पर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस मैच में बारिश के खलल डालने की बेहद कम संभावना है ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये टक्कर बिना किसी परेशानी से देखने को मिलेगी।

कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

बाबर आजम के अगुवाई में पाकिस्तान का सफर इस टूर्नामेंट में बेहद ही निराशाजनक रहा। पाकिस्तान अपना शुरुआती दो मुकाबला हार कर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है। अगर टीम ये मैच हारती है तो टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगी वहीं अगर जीत दर्ज करती है तो उसको अन्य टीमों के प्वाइंट टेबल पर नजर बनाए रखना होगा और किसी चमत्कार का इंतजार करना होगा।

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ग्रुप का टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में जाना पक्का, मुश्किल में पाकिस्तान!

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बाबर-स्मिथ से तुलना पर बोली ऐसी बात