Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • सुनील छेत्री की धमाकेदार वापसी! रिटायरमेंट को कहा अलविदा, इस दिन फिर पहनेंगे ब्लू जर्सी

सुनील छेत्री की धमाकेदार वापसी! रिटायरमेंट को कहा अलविदा, इस दिन फिर पहनेंगे ब्लू जर्सी

Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है. जानिए उनकी किस दिन वापसी होगी?

Sunil Chetri
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2025 23:04:31 IST

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अपने रिटायरमेंट के फैसले को पलटते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी का ऐलान किया है। वह आगामी एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इससे पहले, छेत्री ने 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में कुवैत के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। लेकिन अब, भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की गई है कि वह मार्च में होने वाले अगले मैच में खेलते दिखेंगे।

कब होगा सुनील छेत्री का अगला मुकाबला?

भारत का अगला मैच 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जो एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड का हिस्सा है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप सी में भारत के साथ बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर की टीमें शामिल हैं। छेत्री इस मुकाबले में मैदान पर वापसी करेंगे और टीम को अगले दौर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सुनील छेत्री का भारतीय फुटबॉल में योगदान

छेत्री भारतीय फुटबॉल के सबसे सफल स्ट्राइकर माने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 94 गोल किए हैं, जिससे वह दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली देई हैं। अपने संन्यास के बाद भी, छेत्री क्लब फुटबॉल में सक्रिय रहे और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बेंगलुरु एफसी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। मौजूदा सीजन में उन्होंने 12 गोल किए हैं और भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

संन्यास का फैसला

जब छेत्री ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया था, तो उन्होंने कहा था कि यह फैसला उनकी शारीरिक क्षमता पर निर्भर नहीं था। उन्होंने कहा था, “मैं अब भी पूरी तरह फिट हूं, दौड़ सकता हूं, डिफेंस कर सकता हूं। मेरा निर्णय मानसिक रूप से लिया गया था।” हालांकि, अब वह फिर से ब्लू जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं और भारतीय टीम को सफलता दिलाने के लिए मैदान में वापसी कर रहे हैं।

Read Also: Rohit Sharma को ‘फैट’ कहने वालों को Surya ने दिया करारा जवाब, एक बयान से कर दी बोलती बंद!