Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Suresh Raina Accident Rumours: एक्सीडेंट की अफवाहों से परेशान क्रिकेटर सुरेश रैना ने फैन्स से की ये अपील

Suresh Raina Accident Rumours: एक्सीडेंट की अफवाहों से परेशान क्रिकेटर सुरेश रैना ने फैन्स से की ये अपील

Suresh Raina Accident Rumours: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर अपील की है वो अफवाहों पर न ध्यान दें. सुरेश रैना फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Suresh Raina Accident Death Rumours
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2019 10:20:29 IST

नई दिल्ली. अपनी शानदार बैटिंग से विरोधी टीम के गेंदबाजों को परेशान करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों अफवाहों से परेशान हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के सड़क दुर्घटना संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी खबर और रिपोर्ट्स चल रही हैं. सोशल मीडिया पर कई और फेक वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि सुरेश रैना का हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया.

इस अफवाहों से परेशान भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से अफवाहों पर न ध्यान देने की अपील की. सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से एक कार दुर्घटना में मेरे चोटिल होने की फर्जी खबरें चलाईं जा रही हैं. एक कार दुर्घटना में मुझे चोट लगने की फर्जी खबरों से मेरे दोस्त और रिश्तेदार भी परेशान हैं. इस तरह की खबरों को नजरअंदाज करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लेकर यूट्यूब पर कई गलत खबरें दिखाई जा रही है. जिस चैनल ने इस तरह की खबरों की अफवाह उड़ाई है, वह रिपोर्ट किए गए हैं और आशा है कि जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

32 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं. सुरेश रैना ने भारत की तरफ से आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई 2018 को खेला था. वहीं उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी टी-20 मैच 8 जुलाई 2018 को खेला था.

England vs West Indies 3rd Test Day 3: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, जो रूट ने जड़ा नाबाद शतक

Virender Sehwag babysitter Video: ऋषभ पंत के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी बने बेबीसिटर, ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को गोद में लिए वीडियो हुआ वायरल

Tags