Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup 2024: आखिर कब तक हो जाएगा भारतीय टीम का ऐलान, जाने अपडेट

T20 World Cup 2024: आखिर कब तक हो जाएगा भारतीय टीम का ऐलान, जाने अपडेट

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम का पहला जत्था 19 मई को आईपीएल का अंतिम चरण खत्म होने के तुरंत बाद न्यूयार्क के लिए रवाना होगा. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यी टीम के अप्रैल के अंतिम हफ्ते में चुने जाने की संभावना है. […]

T20 World Cup 2024: आखिर कब तक हो जाएगा भारतीय टीम का ऐलान, जाने अपडेट
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2024 20:38:57 IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम का पहला जत्था 19 मई को आईपीएल का अंतिम चरण खत्म होने के तुरंत बाद न्यूयार्क के लिए रवाना होगा. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यी टीम के अप्रैल के अंतिम हफ्ते में चुने जाने की संभावना है.

T20 के लिए चयन तारीख

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)को टीम सौंपने की अंतिम तारीख 1 मई है. यह जानकारी शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने दिया. हालांकि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम को 25 मई तक शुरूआती टीम में खिलाड़ियों को बदलने का मौका मिलेगा. मीडिया रिपोर्टस की माने तो भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते के दौरान किया जायेगा. बता दें कि इस समय तक आईपीएल 2024 का पहला हिस्सा खत्म हो जायेगा. जिससे राष्ट्रीय चयन समिति दावेदारों की फॉर्म और फिटनेस का असेसमेंट करने की स्थिति में होगी.

वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में कोई निर्देश नहीं

आशा है कि कुछ ‘स्टैंड बाई’ खिलाड़ी भी टीम के साथ ट्रेवल करेंगे ताकि मेन टीम के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में या फिर किसी भी अनएक्सपेक्टेड परिस्थितियों के कारण हटने से कोई ‘लॉजिस्टिकल’ मुश्किल नहीं उठानी पड़े. चारों राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यादातर मैच देखने के लिए ट्रेवल करेंगे. पता चला है कि विश्व कप के लिए किसी भी दावेदार को वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया गया है क्योंकि इन दो महीनों में वे फ्रेंचाइजी के मातहत खेलेंगे.