Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • तन्वी पात्री ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जीता अंडर-15 वर्ग का खिताब

तन्वी पात्री ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में जीता अंडर-15 वर्ग का खिताब

नई दिल्ली: बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के अंडर-15 वर्ग में 13 वर्षीय तन्वी पत्री ने रविवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

Tanvi Patri
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 20:53:51 IST

नई दिल्ली: बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के अंडर-15 वर्ग में 13 वर्षीय तन्वी पत्री ने रविवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. पत्री ने फाइनल में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त वियतनाम की गुयेन को सीधे गेम में 22-20, 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया है.

मुकाबला इतना आसान नहीं

हालांकि 13 वर्षीय तन्वी पत्री के लिए ये मुकाबला इतना आसान नहीं था क्योंकि शुरुआती गेम में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. दबाव तब कम हुआ जब गुयेन खेल के दौरान लड़खड़ाने लगीं और कई गलतियां कीं, जिससे 13 वर्षीय तन्वी पत्री ने मुकाबले में वापसी की. इस मौके का फायदा उठाकर तन्वी ने पहला गेम जीतने के लिए दमदार प्रदर्शन किया.

शानदार प्रदर्शन

वहीं टूर्नामेंट में तन्वी ने शीर्ष पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. तन्वी ने एक भी गेम नहीं गंवाया, जिससे भारत के भविष्य के बैडमिंटन स्टार्स ने टूर्नामेंट में क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया. तन्वी ने चैंपियनशिप में भारत को दूसरा पदक दिलाया, इससे पहले टंकारा ज्ञानदत्तू तलसीला ने अंडर-17 पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

ये भी पढ़ें: Zomato लाया नया फीचर, अब शेड्यूल कर पाएंगे ऑर्डर, इन शहरों से शुरू होगी सर्विस