Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ICC Women World Cup 2022: मितालीराज की अगुवाई में वर्ल्डकप के लिए महिला टीम का ऐलान

ICC Women World Cup 2022: मितालीराज की अगुवाई में वर्ल्डकप के लिए महिला टीम का ऐलान

women world cup team नई दिल्ली. women world cup team बीबीसीआई ने न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 वर्ल्डकप की कमान मितालीराज को सौपी गई है और कुल 15 खिलाड़ियों की घोषणा बीसीसीआई ने की है. महिला टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च […]

women world cup team
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2022 10:58:18 IST

women world cup team

नई दिल्ली. women world cup team बीबीसीआई ने न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी-20 वर्ल्डकप की कमान मितालीराज को सौपी गई है और कुल 15 खिलाड़ियों की घोषणा बीसीसीआई ने की है. महिला टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा। वहीँ इस वर्ल्डकप से पहले भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मुकाबले होने है. न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज 11 फ़रवरी से खेला जाएगा। भारतीय टीम में मितालीराज, झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बता दें मितालीराज और झूलन गोस्वामी का यह आखिरी टी-20 वर्ल्डकप होने वाले है, क्योकि इसके बाद वे दोनों खेल जगत को अलविदा कहने वाले है. ऐसे में वर्ल्डकप की कप्तान मितालीराज जरूर चाहेंगी कि वे टीम और देश के लिए विश्व कप का ख़िताब हासिल करे.

मेजबान टीम होने की वजह से न्यूजीलैंड को डायरेक्ट एंट्री

इस वर्ल्डकप में कुल 8 टीमें शामिल हो रही है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को डायरेक्ट एंट्री मिली है. वहीँ न्यूजीलैंड को मेजबान टीम होने के नाते इस वर्डकप में सीधे शामिल किया गया है, बाकि बची 3 टीमों को क्वालिफ़ायर राउंड के तहत शामिल किया गया है, जिसमें वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है.

भारतीय वर्ल्डकप टीम

मिताली राज (कप्तान),
हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान),
स्मृति मंधाना,
शेफाली वर्मा,
झूलन गोस्वामी
पूजा वस्त्राकर,
मेघना सिंह,
यास्तिका भाटिया,
दीप्ति शर्मा,
ऋचा घोष (विकेटकीपर),
स्नेह राणा,
रेणुका सिंह ठाकुर,
तानिया भाटिया (विकेटकीपर),
राजेश्वरी गायकवाड़,
पूनम यादव.

यह भी पढ़ें 

Ashes : स्मिथ और ख्वाजा ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की कमान, बारिश से घिरे चौथे टेस्ट में बनाए 3 विकट पर 221