Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान से टकराएगी टीम इंडिया

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान से टकराएगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। आज के मुकाबले में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह पर होगी। अंडर 19 विश्वकप जीती थी टीम आज से भारतीय महिला टी-20 टीम विश्व की खिताब के लिए अपना दौड़ शुरू करने वाली है। […]

IND vs PAK
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2023 14:03:58 IST

नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। आज के मुकाबले में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह पर होगी।

अंडर 19 विश्वकप जीती थी टीम

आज से भारतीय महिला टी-20 टीम विश्व की खिताब के लिए अपना दौड़ शुरू करने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के केपटाउन में खेला जाएगा। भारत को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। पिछले महीने ही भारत ने अंडर 19 विश्वकप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

भारत को मिलेगा इसका फायदा

अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के पास न्यूजीलैंड पिच की बहुत अच्छी समझ है। ऐसे में टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को काफी मदद मिलने वाली है। पिछले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत बहुत ही रोमांचक होती है।

इनको करना होगा अच्छा प्रदर्शन

अगर भारतीय टीम को आज का मुकाबला जीतना है तो, लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली शेफाली वर्मा, ऋचा घोष को अपना फॉर्म बरकरार रखना होगा। वहीं इसके अलावा हरमनप्रीत और स्मृति से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भारत की टी-20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी और पूजा वस्त्रेकर।

पाक की टी-20 टीम

बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, सिदरा नवाज, तूबा हसन, नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल और सिदरा अमीन।

IND vs AUS: 1 पारी और 132 रनों से पहला टेस्ट जीती टीम इंडिया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचा भारत, जानिए पॉइंट टेबल का समीकरण