Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Team India: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

Team India: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनो देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। अब ये टीम एकदिवसीय वनडे सीरीज में टकराने वाली हैं। आइए जानते हैं की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैसा शेड्यूल रहने वाला है। 17,19 और 22 मार्च को होगा […]

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 07:49:49 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनो देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। अब ये टीम एकदिवसीय वनडे सीरीज में टकराने वाली हैं। आइए जानते हैं की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैसा शेड्यूल रहने वाला है।

17,19 और 22 मार्च को होगा वनडे मैच

चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय वनडे सीरीज खेलनी है। मैच का पहला मुकाबला 17 मार्च को होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वहीं बाइलेट्रल सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को आंध्र प्रदेश के यश राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मुकाबला 22 मार्च को चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्डकप के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण

वनडे सीरीज के सारे मुकाबले शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे से है, वहीं इसके टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। बता दें कि भारतीय दृष्टिकोण से ये बाइलेट्रल सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास अपने फॉर्म को और मजबूत बनाने में इस सीरीज से मदद मिलेगी।

डब्यूटीसी के फाइनल में पहुंचा भारत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा चुकी है। इस श्रृंखला को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। इस बाइलेट्रल सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।