Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: रोहित के सामने टेम्बा बावुमा की चुनौती, ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA: रोहित के सामने टेम्बा बावुमा की चुनौती, ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-12 के दौरान पर्थ के तेज पिच पर भिड़ंत होने वाली है। ये मुकबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए आगे जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अपना बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगे। बेहतरीन […]

IND vs SA Playing-11
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2022 13:46:39 IST

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-12 के दौरान पर्थ के तेज पिच पर भिड़ंत होने वाली है। ये मुकबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए आगे जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अपना बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगे।

बेहतरीन फॉर्म में भारतीय खिलाड़ी

आज पर्थ के मैदान पर भारत अपना टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस का सिक्का ठीक आधा घंटे पहले यानि 4.00 बजे उछाला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान जैसे मजबूत टीम को और दूसरे मैच सें नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम को मात देकर ग्रुप बी में टॉप पर बना हुआ है। वहीं साउथ अफ्रीका भी एक मुकाबला जीत कर मजबूत स्थिति में है जबकि एक मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

मैच पर पाक की भी रहेगी नजर

बता दें कि तीसरे मुकाबले में भारत टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले पर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजर होगी। दरअसल पाक अपने शुरूआती दो मुकाबले हार कर टूर्नामेंट में अपना पोजिशन बिगाड़ चुका है। अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सेमीफाइऩल में जगह बनाने के लिए लक की जरूरत है। अगर भारत साउथ अफ्रीका को हरा देता है और पाकिस्तान अपने तीनों मुकाबले को जीत लेता है तो बाबर सेना को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि ऐसा नहीं होने पर पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी/लुंगी एनगिडी/मार्को यॉनसन।

IND vs SA: आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए किसका पलड़ा भारी