Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Federer Retirement: टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने किया संन्यास की घोषणा, लंदन में खेलेंगे अपना आखिरी इवेंट

Federer Retirement: टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने किया संन्यास की घोषणा, लंदन में खेलेंगे अपना आखिरी इवेंट

नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े चेहरे 41 वर्षिय रोजर फेडरर ने इस खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। ये दिग्गज अपने टेनिस करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। फेडरर अपना आखिरी मैच अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप में खेलेंगे। सोशल मीडिया पर लिखा भावुक […]

Roger Federer
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2022 07:53:13 IST

नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े चेहरे 41 वर्षिय रोजर फेडरर ने इस खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। ये दिग्गज अपने टेनिस करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। फेडरर अपना आखिरी मैच अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप में खेलेंगे।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

41 वर्षीय रोजर फेडरर ने 24 साल तक टेनिस कोर्ट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी। स्वीट्जरलैंड के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने टेनिस की दुनिया को अलविदा करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने रिटायरमेंट लेने की जानकारी ट्वीटर के जरिए साझा की। फेडरर ने अपने संन्यास लेने वाले पोस्ट पर लिखा कि, ‘अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप मेरा आखिरी एटीपी इवेंट होगा। मैं निश्चित आगे अभी और टेनिस खेलूंगा लेकिन किसी भी ग्रैंड स्लैम और टूर में हिस्सा नहीं लूंगा।’

चोट और सर्जरी बनी संन्यास की वजह

स्वीट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘ ऐसा बहुत कम लोग जानते हैं कि पिछलें करीब तीन सालों से मैने कई चोटों और सर्जरी जैसे चुनौतियों का सामना किया है। इसके बाद वापस फॉर्म पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन मैं अपनी शरीर की क्षमताओं और आवश्यकताओं के बारे में पूरी तरह जानता हूं। हालांकि मेरे संन्यास लेने का फैसला काफी मुश्किल रहा, क्योंकि इस सफर ने मुझे सब कुछ दिया, मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। लेकिन अभी भी सेलिब्रेट करने के लिए मनाने के लिए बहुत कुछ है। ‘

विंबलडन 2021 में खेला था आखिरी मैच

बता दें कि स्विस टेनिस खिलाड़ी ने इस खेल से संन्यास लेने की बड़ी वजह चोट से होने वाली चुनौतियों को बताई है। फेडरर ह्यूबर्ट हर्काज द्वारा विंबलडन 2021 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद टेनिस के किसी भी मैच में नहीं खेला।