Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: लखनऊ की पिच पर हुआ बड़ा खुलासा, टीम मैनेजमेंट के कहने पर क्यूरेटर ने की थी तैयार, हुआ बर्खास्त

IND vs NZ: लखनऊ की पिच पर हुआ बड़ा खुलासा, टीम मैनेजमेंट के कहने पर क्यूरेटर ने की थी तैयार, हुआ बर्खास्त

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया था। मैच के बाद यहां के पिच की खूब आलोचना हो रही थी। क्योंकि यहां पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन […]

IND vs NZ
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2023 14:09:23 IST

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया था। मैच के बाद यहां के पिच की खूब आलोचना हो रही थी। क्योंकि यहां पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। वहीं इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी प्लेयर ने एक भी छक्का नहीं जड़ा। अब यहां की पिच पर बड़ा खुलासा हो गया है।

गेंदबाजी कोच पर भड़के थे कप्तान हार्दिक

बता दें कि मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे पर भड़के हुए नजर आए थे। उन्होंने लखनऊ की पिच पर सवाल उठाया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए पिच को तैयार करने वाले क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया है। अब क्यूरेटर ने ये भी खुलासा किया है कि उसने ये पिच किसके कहने पर ऐसा तैयार किया था। जहा स्पिन गेंदबाजों को एकतरफा मदद मिल रहा था।

टीम मैनेजमेंट के कहने पर तैयार हुई थी पिच

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्यूरेटर ने लखनऊ की पिच को टीम मैनेंजमेंट के कहने पर ऐसा तैयार किया था। उसने मैच के लिए काली मिट्टी की दो पिचों को पहले ही तैयार कर ली थी। लेकिन मैच से ठीक तीन दिन पहले उसने टीम मैनेजमेंट के कहने पर एक नई लाल मिट्टी की पिच को तैयार किया था। समय कम होने के कारण पिच को ठीक से तैयार नहीं किया जा सका था। जिसकी वजह से यहां पर स्पिनर्स को इतनी मदद मिल रही थी।

भारत को करनी पड़ी थी मशक्कत

100 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत के लिए ये आसान था, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को मैच में वापसी कराया और मुकाबले को रोमाचंक बना दिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की तरफ से शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन उतरे थे। गिल ने 9 गेंदों पर 11 रन और किशन ने 32 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 18 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने।

पूरे मैच में एक भी बड़ा शॉट नहीं लगा

चौथे नंबर पर क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए और दूसरी ओर क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर थे। तालमेल में कमी के कारण सुंदर को रन आउट होना पड़ा और सूर्यकुमार का साथ देने के लिए कप्तान हार्दिक आए। हार्दिक ने 20 गेंदों पर नाबाद 15 रन और सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी खेली। अंतिम गेंद शेष रहते सूर्यकुमार ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। इस टी-20 मैच की सबसे रोचक बात ये रही कि दोनों पारियों में एक भी छक्का नहीं लगा।

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने शेयर की ये फोटो, फैंस का रहा ऐसा रिएक्शन

IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सूर्यकुमार ने खेला विनिंग शॉट