Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें

IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, सीरीज के पहले मैच को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था और 1-0 की बढ़त बना लिया था, लेकिन दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज […]

22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 09:38:20 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, सीरीज के पहले मैच को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था और 1-0 की बढ़त बना लिया था, लेकिन दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। अब श्रृंखला का निर्णय 22 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले से निकलेगा।

दूसरे वनडे में भारत की बड़ी हार

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी बल्लेबाजी टीम सिर्फ 26 ओवर का ही क्रिकेट खेल सकी। भारत ने स्कोर बोर्ड पर 117 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रनों का छोटा लक्ष्य दिया। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 11 ओवर की बल्लेबाजी में ही 121 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

लंबी पारी नहीं खेल पाए विराट

बता दें की दूसरे वनडे मुकाबले में पूर्व कप्तान भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे लंबी पारी खेली थीl दरअसल इस मैच में अपनी पारी की अच्छी शुरुआत करने के बावजूद टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाए थे। इसी को लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह भड़के हुए हैं।

कोहली पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी

गौरतलब है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे 16वें ओवर में 31 रन बनाकर चलते बने थे। सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि कोहली ने एक बार फिर अपनी लाइन के पार जाकर खेला है। यह कुछ ऐसा है, जिससे कोहली नियमित रूप से आउट होते हैं। कोहली लगातार स्कवायर लेग और मिड ऑन की ओर खेलने से बच रहे हैं। ये लगातार उनके लिए परेशानी का सबब बन रही है।