Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: पाकिस्तान पर पड़ा भारत के हार का असर, सेमीफाइनल की रेस से बाहर!

T20 World Cup: पाकिस्तान पर पड़ा भारत के हार का असर, सेमीफाइनल की रेस से बाहर!

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर यानी कल वर्ल्ड कप के सुपर 12 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार का असर पाकिस्तान पर भी दिखेगा। तीन में से एक मुकाबला जीता पाकिस्तान बता दें कि दक्षिण […]

PAK TEAM
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2022 13:37:27 IST

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर यानी कल वर्ल्ड कप के सुपर 12 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार का असर पाकिस्तान पर भी दिखेगा।

तीन में से एक मुकाबला जीता पाकिस्तान

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को मिली हार की वजह से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान तीन में से एक मुकाबला जीत कर 2 अंक प्राप्त किया हुआ है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इसी के साथ दूसरे टीमों के रनरेट को भी ध्यान में रखना होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने के ये हैं समीकरण

अगर पाकिस्तान को सेमीफाइन में जगह बनाना है तो उसे उम्मीद करना होगा की भारत और साउथ अफ्रीका अपना अगला मुकाबला हार जाए। लेकिन ऐसी संभावना बहुत ही कम है क्योंकि दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और उनका मुकाबला कमजोर टीमों के साथ है। हालांकि टी-20 क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता इस फॉर्मेट में कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती है।

खराब फिल्डिंग बनी हार की बड़ी वजह

कप्तान रोहित ने आगे कहा कि, ” उनकी टीम के लिए एडेन मार्कराम और डेविड मिलर ने मैच जिताउ पारी खेली और हम फील्डिंग में काफी खराब रहें। हमने खराब फिल्डिंग करके साउथ अफ्रीका को वापसी करने के लिए मौका दिया। शुरुआती दो मुकाबलो में हमारी फिल्डिंग काफी अच्छी रही थी, लेकिन आज हम मौका भुना नहीं पाए। हमें इस मैच से सीख लेने की जरूरत है। “

IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद गुस्से में कप्तान रोहित, दिया ये बड़ा बयान