Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ‘दूसरे व्यक्ति को गड्ढे…’ मोहम्मद शमी का फूटा गुस्सा, सानिया मिर्जा से शादी पर तोड़ी चुप्पी!

‘दूसरे व्यक्ति को गड्ढे…’ मोहम्मद शमी का फूटा गुस्सा, सानिया मिर्जा से शादी पर तोड़ी चुप्पी!

'दूसरे व्यक्ति को गड्ढे...' मोहम्मद शमी का फूटा गुस्सा, सानिया मिर्जा से शादी पर तोड़ी चुप्पी! 'The other person should be pitted...' Mohammed Shami got angry, broke silence on marriage with Sania Mirza!

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2024 14:45:42 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ अपनी शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया है. उनकी शादी की अफवाहें तब शुरू हुईं जब शादी के जोड़े में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. अब शुभंकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में शमी ने भी आखिरकार इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

शमी ने क्या कहा?

मोहम्मद शमी ने कहा कि लोग अक्सर ऐसी चीजों को मीम्स के तौर पर देखते हैं, लेकिन यह व्यक्ति की निजी जिंदगी से जुड़ा विषय है. शमी ने कहा, “ये मीम्स किसी की निजी जिंदगी से जुड़े हो सकते हैं इसलिए आपको इन्हें सोच समझकर बनाना चाहिए. जिन लोगों के पेज वेरिफाइड नहीं हैं वो ऐसी बातें कह सकते हैं. मैं आपको चुनौती देता हूं कि आपमें हिम्मत है.” यदि हां, तो कृपया किसी वेरिफाइड पेज से ऐसी पोस्ट साझा करके दिखाएं।”

“दूसरे व्यक्ति को गड्ढे में”

शमी का कहना है कि दूसरे इंसान को गड्ढे में धकेलना आसान है, लेकिन उन लोगों को खुद सफलता हासिल करने के बारे में सोचना चाहिए. शमी ने आगे कहा, ”इन लोगों को जितना मजा दूसरों की टांग खींचने में आता है, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे अपने परिवार का सहारा बनकर चार लोगों का भविष्य सुधारें. अगर वे किसी और की मदद करते हैं, तो मैं इस बात से सहमत हूं.” आप एक अच्छे व्यक्ति हैं।”

सानिया मिर्जा के पिता ने कही बड़ी बात

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इसी साल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लिया था. जब मोहम्मद शमी के साथ उनकी शादी की अफवाहें फैलने लगीं तो सानिया के पिता का बयान सामने आया. सानिया के पिता ने इन सभी खबरों को बकवास बताया था।

Also read…

NEET UG Result 2024: NEET UG परीक्षा का रिजल्ट फिर जारी, जानिए कैसे चेक करें पूरी डिटेल