Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जिस खिलाड़ी को गलती से खरीदा, उसी ने दिलाई पंजाब को जीत

जिस खिलाड़ी को गलती से खरीदा, उसी ने दिलाई पंजाब को जीत

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस सीजन के 17वें मैच में गुजरात टाइटन्स के जबड़े से जीत छीन ली। कल के इस मैच में पंजाब ने 1 गेंद पहले ही 3 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। पंजाब की जीत के हीरो रहे, 32 साल के शशांक सिंह। शशांक ने महज 29 गेंदों पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 13:39:11 IST

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस सीजन के 17वें मैच में गुजरात टाइटन्स के जबड़े से जीत छीन ली। कल के इस मैच में पंजाब ने 1 गेंद पहले ही 3 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। पंजाब की जीत के हीरो रहे, 32 साल के शशांक सिंह। शशांक ने महज 29 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेलकर, मैच के रुख को ही बदल दिया।

गलती से बने थे टीम का हिस्सा

बता दें कि शशांक वही बल्लेबाज हैं जिन्हें IPL की नीलामी के दौरान पंजाब ने गलती से खरीद लिया था। जिसके बाद प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने उन्हें वापस करने की मांग भी की थी। दरअसल शशांक को पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा था। नीलामी में एक और शशांक नाम के खिलाड़ी थे जिनकी उम्र 19 साल थी,लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भूल से शशांक को टीम का हिस्सा बना लिया, जो कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी है। बाद में इस पर विवाद भी हुआ, लेकिन कल के मैच में शशांक ने अपनी शानदार पारी से टीम मैनेजमेंट की गलती को सही साबित कर दिया।

शशांक ने लगाया तूफानी अर्धशतक

शशांक ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर, टीम को मुश्किल से निकाला। वह आखिरी समय तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। उन्होंने 210.34 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और चार छक्के जड़े।

यह भी पढ़े-

IPL 2024: इस सीजन टूटा छक्कों का रिकॅार्ड, IPL के इतिहास में पहली बार महज 17 मैचों में पार हुआ ये आंकड़ा