Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बेड़ा गर्क कर दिया! सानिया मिर्जा के एक्स पति ने फिर की ऐसी करतूत हो गई थू-थू

बेड़ा गर्क कर दिया! सानिया मिर्जा के एक्स पति ने फिर की ऐसी करतूत हो गई थू-थू

नई दिल्ली: मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पर सालों पहले लगे फिक्सिंग के आरोपों की याद एक बार फिर ताजा हो गई है. दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर उनकी टीम को हराया है.   संबंधित खबरें दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने […]

The raft sank! Sania Mirza's ex-husband did such a crime again
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 13:13:37 IST

नई दिल्ली: मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पर सालों पहले लगे फिक्सिंग के आरोपों की याद एक बार फिर ताजा हो गई है. दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर उनकी टीम को हराया है.

 

मुद्दा उठाया है

 

दरअसल, बासित अली ने एक बार फिर 2005 में हुए नेशनल टी20 कप का मुद्दा उठाया है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में सियालकोट स्टैलियन्स बनाम कराची ज़ेब्रास मैच को याद किया, जिसमें स्टैलियन्स को आखिरी 4 ओवरों में केवल 25 रन ही बनाने थे. स्टैलियंस के कप्तान शोएब मलिक अर्धशतक बनाकर क्रीज पर थे और उनकी टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी.

 

मैच हार गई

 

मलिक 53 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद लौटे, फिर भी उनकी टीम 4 रन से मैच हार गई. वहीं इसके चलते स्टैलियन्स और मलिक की पारी पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि मैच के बाद एक इंटरव्यू में शोएब मलिक ने अपनी पारी का बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लोगों के लिए उनकी बातों पर यकीन करना काफी मुश्किल लग रहा था.

 

जुर्माना भी लगाया गया

 

वहीं बाद में मलिक पर जुर्माना भी लगाया गया. बता दें कि बासित अली यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने चैंपियंस वनडे कप 2024 में मलिक को स्टैलियंस का मेंटर नियुक्त करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा. वहीं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग से पुराना नाता है.

 

सुर्खियां बटोरी थीं

 

बता दें कि मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर के स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. उनके अलावा मोहम्मद इरफान, खालिद लतीफ और आकिब जावेद समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम मैच फिक्सिंग मामले से जुड़ चुका है.

 

ये भी पढ़ें: चोट लगने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा मैदान, बीच मैच से जाना पड़ा बाहर

 

Tags