नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कप्तान अपने अर्धशतक से चूक गए, जबकि साथी बल्लेबाज ने उपयोगी अर्धशतक जड़ा। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम दबाव में आ गई और 50 ओवर पूरे किए बिना ही सिमट गई।
भारत के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिनर ने सबसे ज्यादा विकेट झटके, जबकि ऑलराउंडर ने भी अहम सफलताएं दिलाईं। पाकिस्तान की पारी 241 रनों पर समाप्त हुई।
241 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तेज गेंदबाज की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज ने अनुभवी बल्लेबाज के साथ मिलकर पारी को संभाला और 10 ओवर में टीम का स्कोर 64 तक पहुंचा दिया। लेकिन 11वें ओवर में एक रोमांचक पल देखने को मिला। तेज गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाज ने पुल किया, और मिडविकेट पर खड़े फील्डर के हाथों में गेंद चली गई, लेकिन कैच छूट गया। इस मौके को गंवाने पर गेंदबाज और कप्तान दोनों निराश दिखे।
Shubhman gill dismissed on 46(52) by Abrar Ahmed#ChampionsTrophy #INDvsPAK pic.twitter.com/uPQQY8xRTE
— D Decoded Reality (@DDecodedReality) February 23, 2025
जीवनदान मिलने के बाद ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन स्पिनर ने जल्द ही उन्हें पवेलियन भेज दिया। उन्होंने बल्लेबाज को एक टर्न होती हुई गेंद से चकमा दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। विकेट मिलने के बाद गेंदबाज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और बल्लेबाज को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
Read Also: विराट कोहली की सेंचुरी से हारा पाकिस्तान, पाक को 6 विकेट से दुबई में रौंदा