Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND VS NEW ZELAND : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच

IND VS NEW ZELAND : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच

नई दिल्ली : भारत और न्यजीलैंड के बीच खेली ली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की शर्मानक हार हुई. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. उसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मात्र 155 रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने मुकाबला 21 रन से जीत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2023 18:59:14 IST

नई दिल्ली : भारत और न्यजीलैंड के बीच खेली ली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की शर्मानक हार हुई. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. उसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मात्र 155 रन बना सकी. न्यूजीलैंड ने मुकाबला 21 रन से जीत लिया. सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या को सीरीज बराबर करने के लिए कुछ कड़ा फैसला लेना होगा.

सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में भारत को दूसरा टी20 मैच जीतना होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को चारो खाने चित कर दिया था भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. लेकिन टी20 सीरीज में भारत का हाल न्यूजीलैंड के जैसा न हो जाए इसलिए कप्तान हार्दिक पांड्या को बेहरत करना होगा. कप्तान पांड्या कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर बेहतर योजना बनाना होगी. पहले मैच की गलतियों को सुधाकर अगले मुकाबले में उतरना होगा.

कप्तान को लेना होगा अहम फैसला

टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी निराश किया. अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन दिए जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 176 रन बनाए. मैच के बाद कप्तान ने खुद माना कि हमारे गेंदबाजों ने 20-25 रन अधिक लुटाए. भारतीय ओपनर्स ने बढ़िया बल्लेबाजी नहीं कि जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. अगर भारत को दूसरा मैच जीतना है तो गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा.

लखनऊ में होगा दूसरा मुकाबला

भारत अपना दूसरा मैच खेलने के लिए कल फिर मैदान पर उतरेगी जिसके पास 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है. रविवार को शाम सात बजे से लखनऊ में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा.