Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी चमचमाती नई जैकेट, उड़ जायेंगे होश

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी चमचमाती नई जैकेट, उड़ जायेंगे होश

India vs Pakistan: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की विनर टीम के लिए एक खास जैकेट बनवाई है. आईसीसी ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है. वीडियो में वसीम अकरम भी नजर आए.

champions trophy jacket
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2025 17:57:50 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस बार विजेता टीम के लिए एक खास जैकेट तैयार की गई है, जिसका पहला लुक आईसीसी ने हाल ही में शेयर किया है। इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी नजर आए हैं।

बता दे, चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता टीम को खिताब जीतने से पहले सफेद ब्लेजर पहनना होता है। टीम इंडिया ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 2017 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। इन दोनों टीमों को फाइनल जीतने के बाद सफेद ब्लेजर में देखा गया था। इस बार आईसीसी ने एक नई और खास जैकेट तैयार की है।

सफेद जैकेट में क्या है खास

इस नई जैकेट में एक खास तरह के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है, जो दानेदार दिखाई देता है। वीडियो में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है। जैकेट की पॉकेट पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो और “पाकिस्तान” शब्द भी लिखा गया है, क्योंकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, टीम इंडिया अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी।

आईसीसी के वीडियो में वसीम अकरम का रोल

आईसीसी के वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी दिखे, जहां वह नैरेटर की भूमिका में थे। पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और उस फाइनल मैच में भारत को 180 रनों से बुरी तरह हराया था। इस जीत में फकर जमान ने शानदार शतक लगाया था, जिसमें उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी।

Read Also: IND vs ENG T20I Series: हार्दिक पंड्या इंग्लैंड सीरीज से पहले कर रहें कड़ी मेहनत, ट्रेनिंग सेशन में जमकर बहाया पसीना