नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर पानी पीते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा में आ गया। कुछ मौलानाओं और इस्लामिक विद्वानों ने शमी पर रोज़े के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उनकी आलोचना की।
हालांकि, इस विवाद पर अब मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सुनकर उन्हें हंसी आती है, क्योंकि कुछ लोग महज चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाते हैं। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि जो भी इस्लाम की जानकारी रखते हैं, वे यह जानते होंगे कि अगर कोई व्यक्ति यात्रा पर हो या किसी ज़रूरी काम में लगा हो, तो उसे रोज़े में छूट दी गई है। क्रिकेट एक अंतरराष्ट्रीय खेल है और खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, इसलिए इस तरह की आलोचना करना अनुचित है।”
इसके अलावा, जैद ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पाकिस्तान की पूरी टीम एक साथ पानी पी रही थी, तब किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। लेकिन जब मोहम्मद शमी ने ऐसा किया, तो उसे विवाद का विषय बना दिया गया। उन्होंने कहा, “शमी देश के लिए जी-जान लगाकर खेल रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें बेवजह निशाना बना रहे हैं। खासकर पाकिस्तान के कुछ लोग इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं।” शमी के भाई ने यह भी कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके खेल से विरोधियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान केंद्रित करने दिया जाए और अनावश्यक विवादों में न घसीटा जाए।